रतलाम । पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने उज्जवला योजना के तहत दिए जाने वाले 1 करोड़ नए कनेक्शनों हेतु वेक्सीनेशन अनिवार्य करने का आग्रह किया है| उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भी लिखा है।
पूर्व महापौर श्री डागा ने बताया कि देश ही नहीं पूरी दुनिया की पहली प्राथमिकता वर्तमान में कोरोना महामारी से उबरने की है| इस महामारी से बचाव के लिए वेक्सीनेशन को बहुत उपयोगी बताया गया है, इसलिए यह हर व्यक्ति को कराना चाहिए| केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ नए कनेक्शन देने का जो निर्णय लिया है,उसमे वेक्सीनेशन को महत्व देने से कोरोना से उबरने में मदद मिलेगी| वर्तमान में देश और दुनिया कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंकित है,ऐसीस्थिति में वेक्सिनेशन से उज्जवला योजना के हितग्राही सुरक्षित हो जायेंगे| श्री डागा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रधान से इस दिशा में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है,ताकि गैस कनेक्शन की ख़ुशी के साथ हितग्राहियो के कोरोना से बचाव की सुनिश्चतता हो जाए ।