रतलाम । रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3040 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जूम ऑनलाइन 3 दिवसीय मीटिंग संपन्न हुई जिसमे रोटरी क्लब रतलाम के 30 सदस्यों ने भाग लिया। इसमें पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टी एस अंकलेसरिया, अशोक तातेड, गुस्ताद अंकलेसरिया, क्लब अध्यक्ष प्रकाश लखानी, सचिव दीप्ति कोठरी, पुष्पेंद्र फलोदिया, संस्कार कोठरी, प्रद्युमन मजावड़िया, विमल छाजेड़, कमल पिरोदिया सहित अन्य सदस्य मोजूद रहे।
इस कॉन्फ्रेंस में अंताक्षरी का आयोजन था जिसमे क्लब की किरण मजावडिया, दीप्ति कोठरी एवम रवि बोथरा ने पुरुस्कार जीते। साथ ही हाऊसी में आशीष गांधी एवम अंकुर मूणत ने पुरुस्कार प्राप्त किए। चीजे खोजो प्रतियोगिता में दीप्ति कोठरी एवम रवि बोथरा ने पुरुस्कार प्राप्त किए।
इन उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग ने बधाई दी है। इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश से कई रोटरी लीडर के साथ साथ अभिनेता किरण कुमार ने भी शिरकत की थी।