कार्यकर्ता का सम्मान ही हमारा सम्मान है – महेन्द्र गादिया
रतलाम । जैन हेल्प लाइन द्वारा होस्पिटल व जरूरत मंदो को निरंतर 25 अप्रेल से चल रही भोजन पैकेटव टिफिन व्यवस्था का आज52000 पैकेट वितरण पश्चात समापन कार्यक्रम ओसवाल पंचांन बड़े साथ मोहन टाकीज पर सम्पन्न हुआ सभी कार्यकर्ताओ काअर्थ सहयोगियों का अलगअलग समय के अन्तराल पर यहाँ सम्मान किया गया इस अवसर पर जैन हेल्पलाइन के महेन्द्र गादिया ने कहा कि आज यह सारा श्रेय सभी दानदाता सहयोगियों को जाता है अतः हम हमारा नही सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए उन्होंने ने व उपस्तिथ टीम ने सभी का अभिवादन कर माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि 350 पैकेट50 टिफिन से प्रारम्भ यह कार्य 1700 पैकेट प्रतिदिन पर चला गया था चाहे होम कोरोंटाइन हो बीमार परिवार हो या जरूरत मंद व्यक्ति हो सभी होस्पिटल नर्सिंग होम, बस्तियों में प्रतिदिन वितरित किया जाता था ।वितरण का कार्य प्रमुख सेवा भारती की व हेल्पलाइन की टीमो ने किया, साथ ही टीकाकरण से लेकर निःशुल्क सीटी स्कैन जो चोपड़ा परमार्थिक ट्रस्ट के खतरगच्छ संघ अध्यक्ष मनसुख जी चोपड़ा के विशेष सहयोग से किया जाता रहा अभी तक80 सिटी स्कैन करवा दी गई। यहाँ कार्यकर्ताओं के पहले निःशुल्क स्थान के लिए पंच महोदय श्री शान्तिलाल तांतेड़, श्री मुकेश मेहता, श्री अभय सराफ, श्री रोहित चौधरी व अमृत सुराणा का स्वागत किया गया । धनपाल चपरोट, राहुल सुराणा, सुनील चपरोट, सुरेश सुराणा, संदीप चौहान, महेन्द्र कोठारी, महेन्द्र भंडारी, राजेश कटारिया, मनीष सुराणा, राकेश पीपाड़ा, मनीष सुराणा बंटी मूणत बंटी भरगट अंकित कटारिया व वरिष्ठ बसंतीलाल अग्रवाल व बाबूलाल मूणत का विशेष सहयोगियों में स्वागत किया। दानदाताओं के स्वागत में आज के सहयोगी जयंतिलाल तलेरा का भी स्वागत महेन्द्र कोठारी ने किया । इस कार्य मे निरंतर प्रकाश घोचा,श्रेणिक सुराणा ,गजेन्द्र मेहता गजेंद्र सोनी देवेन्द्र पावेचा विनोद कटारिया शरद पावेचा, दीपक भरगट ,राजेंद्र लुणावत, विकी पीपाड़ा फकीरचन्द मल्हारा,राजकुमार अग्रवाल चाट वाले ,दिलीप भंडारी,शुभम भंडारी, अजित सुराणा अश्विन सिसोदिया प्रदीप डांगी बच्चों की टीमके पर्व पीपाड़ा साथ ही वितरण टीम में सेवा भारती के सभी साथियों का जिसमे भगत सांखला , प्रवीण नेमानी सिद्धार्थ पंडया राकेश नेमानी माधव पंवार विवेक जायसवाल अमिताभ सुरोलिया वैभव व्यास कुलदीप माहेश्वरी सचिन चोपड़ा तलेरा जी मनीष मालपानी आदि व भोजन बनाने में कन्हैय्या व्यास महाराज की टीम व कई कार्यकर्ता का सम्मान किया गया सेवा भारती के कार्यकर्ता व स्वयंसेवक भी प्रतिदिन सहयोग कर रहे थे,इस कार्यक्रम में। जैन समाज व जैन सोशल ग्रुप के व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारि व अधिकारी भी उपस्तिथ थे । आभार धनपाल चपरोट, राहुल सुराणा ने माना।