कोरोना वालंटियर्स आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिये कार्य करें – कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम

रतलाम । ‘मैं कोरोना वालंटियर’ अभियान अंतर्गत कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालंटियर्स की जिला स्‍तरीय वर्चुअल बैठक कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के कोरोना वालेंटियर व परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक ऑनलाइन शामिल हुए।
कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम ने कहा कि कोरोना वालेंटियर कोरोना नियंत्रण के लिये बेहतर कार्य कर रहे है। सभी वालेंटियर्स द्वारा कोरोना संक्रमण कॉल के दौरान कोरोना नियंत्रण के लिये ग्राम स्‍तर पर वेक्‍सीनेशन, मास्‍क जागरूकता, सामाजिक दूरी, ग्राम में अनावश्‍यक आवाजाही को नियंत्रण आदि कार्यो में सहयोग किया गया। आप अधिक से अधिक वेक्‍सीनेशन और आयुष्‍मान कार्ड के लिये पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिये कार्य करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव‍ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्‍टर श्रीमती जमुना भिडे, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।