आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगम आयुक्त श्री झारिया ने ली बैठक

6 दिनों में 958 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये

रतलाम । कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजना अन्तर्गत रतलाम नगर के पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु गठित दलों के पर्यवेक्षकों की निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बैठक लेकर पात्र हितग्राहियों के शीघ्र कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर के शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 5 जून को प्रारंभ किया गया जिसके तहत 10 जून को 203 कार्ड बनाये गये इस तरह अब तक 958 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुके है।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने आयोजित बैठक में 5 से 10 जून तक वार्ड वार बनाये गये आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि पर्यवेक्षक प्रतिदिन कार्ड बनाने की जानकारी कॉमन सेन्टरों से प्राप्त करेंगे व झोन प्रभारी दरोगाओं से प्राप्त करेंगे।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देशित किया कि दल द्वारा कितने हितग्राहियों से संपर्क किया गया, कितने हितग्राहियों को कॉमन सेन्टरों पर भेजा गया व कितने हितग्राहियों के कार्ड बने इसकी पंजी संधारित की जाये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बैठक में निर्देशित किया कि कॉमन सेन्टरों पर बनने वाले आयुष्मान कार्ड को वार्डवार एकत्रित किया जाकर नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक कार्यालय में व्यवस्थित रखें जाये साथ ही प्रतिदिन वार्ड अनुसार आने वाले कार्ड की जानकारी पंजी संधारित की जाये तथा इस कार्य हेतु एक कर्मचारीको पाबंद किया जाये।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि पात्र हितग्राहियों के मोबाईल नम्बर व पते की वार्ड वार सूची उपलब्ध करवा दी गई है सूची अनुसार हितग्राहियों से जिनके मोबाईल नम्बर दर्ज है को मोबाईल से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी लेवें यदी उन्होने कार्ड बनवा लिया है तो सूची में राईट का निशान लगावें तथा जिन्होने कार्ड नहीं बनवाया है उनसे मोबाईल पर निरंतर संपर्क करें कि उन्होने कार्ड बनवाया है या नहीं यदि निरंतर संपर्क करने पर भी हितग्राही कार्ड नहीं बनवा रहा है तो उनके निवास पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु संपर्क करें। साथ ही सूची में सिर्फ मुखिया का ही नाम है व मोबाईल नम्बर व पता नही है ऐसे हितग्राही की तलाश वार्ड में कर उनसे संपर्क कर मोबाईल नम्बर व पता लेकर कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्य को ओर अधिक गति देने हेतु 11 जून को मोहल्ले वार सूची की हार्ड कॉपी गठित दलों को व साफ्ट कॉपी व्हाट्स एप ग्रुप में उपलब्ध करा दी जायेगी।
आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी के जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी आयुषी पालीवाल, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शर्मा, उपयंत्री सर्वश्री सुहास पंडित, राजेश पाटीदार, विकास मरकाम, ब्रजेश कुशवाह, झोन प्रभारी सर्वश्री पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनय चौहान, विराट मेहरा व आंगनवाड़ी सुपरवाईजर उपस्थित थी।