बढ़ती महंगाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध लगाए भाजपा सरकार के खिलाफ नारे

जावरा (अभय सुराणा ) । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा ने आज प्रदेशभर में महंगाई, पेट्रोल डीजल व गेस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज प्रदर्शन किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा अध्यक्ष माणक चपडोद ने बताया है कि पूर्व में जब भाजपा सत्ता में नही थी तब वह पेट्रोल डीजल व खाने की वस्तुओं के दाम बढ़ने पर खूब हो हल्ला करती थी लेकिन जब से वे सत्ता में आई है महंगाई सातवे आसमान पर पहुच चुकी है। कांग्रेस पार्टी के नेताओ का कहना था कि उनकी सरकार में पेट्रोल 60 रुपये का होता था लेकिन अब पेट्रोल 105 डीजल 97 के आसपास आ गया है। खाने के तेल भी सस्ता था लेकिन अब उसका दाम भी 150 रुपये से अधिक हो गया। कुल मिलाकर यह कहा जाए कि आम आदमी के मुख का निवाला तक छीनने का काम कर रही है भाजपा सरकार।
जैसे कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
यही है अच्छे दिन भैया* वहीं महंगाई के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे
पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मतसिंह श्रीमाल पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण श्रोत्रिय पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुशील कोचट्टा कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुरहमान गुड्डू पठान ने बताया कि कोरोना महामारी से आम जनता की कमर टूट गई है साथ में महंगाई आसमान छू रही है मजदूरों को मजदूरी समय पर नहीं मिल रही है वही पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी ने किसान और आम जनता को बेहद परेशानी और शोचने पर मजबूर कर दिया है ।अगर महगाई पर अंकुश नही लगा तो मजदूर अपना पेट का गुजारा भी समय पर नही कर पा रहा है हर सामग्री पर बढ़ोतरी हुई है ।क्या जिन जिन चीजों पर दामो में बढ़ोतरी हुई है उन पर क्या अंकुश लगेगा ।आपको बतादे कि गरीब बीना व्यवसाय वालो को कभी कबार मजदूरी मिलती है उससे अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है और गुजारा कर रहे है। अगर जनता की राय तो पूछने पर बताया आमजनता ने कि पहले ₹60 में 1 लीटर पेट्रोल आता था जिससे मोटरसाइकिल 50 या 55 किलोमीटर चलती थी अब दाम बढ़ गए और पेट्रोल 103 रु 81 पैसे लीटर हो गया है जिससे समस्याएं खड़ी हो गई है और पेट्रोल के दाम बढ़ने से और महगाई अधिक होने से ये समस्या बनी हुई है जिसको लेकर जनता आक्रोश में है वही कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर लगाए नारे और कहां की जहां एक और देश में पेट्रोल के भाव निरंतर बढ़ते चले जा रहे हैं जिससे कि जनता भी आक्रोश में है क्योंकि जिस तरह हम लोग कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं वही देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही है कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी कि सो के पार पेट्रोल हो जाएगा क्योंकि आम जनता जोकि मजदूरी कर रही है वह अब अपने घर का पालन पोषण करें या फिर पेट्रोल डला कर गाड़ी में मजदूरी के लिए जाएं सरकार से यही निवेदन है कि पेट्रोल डीजल के भाव को कम किया जाए महंगाई को कम किया जाए नहीं तो बहुत जल्द कांग्रेस पूरे देश भर में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, इब्राहीम मंसुरी, पूर्व पार्षद लोकेश विजवा, मुस्तकीम मंसुरी, दिनेश सैनी पूर्व पार्षद, यस्मीन खांन महासचिव मध्यप्रदेश महिला, अंकीत ललवानी अध्यक्ष युवक कांग्रेस विधानसभा कांग्रेस, बालूदास बैरागी जिला अध्यक्ष सेवादल, अमीर खांन अध्यक्ष सदभावना प्रकोष्ठ, मोहनलाल राठोड़, आसिफ कबाडी कन्हैया लाल हाडा, असलम मेव, चंद्रशेखर शर्मा, बाले भाई, अन्नपूर्णा पंवार ,अली जमाल पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पाटिदार पूर्व महासचिव युवक कांग्रेस, नरेश मारवाड़ी, मनीष बैरागी, आनन्दीलाल लोढा, खलीद सर, अबरार पठान, दिपाली कुमावत, राजकुमारी छाबड़ा, नसरू लुहार, अशवाक खांन, भुरू लुहार ,नंदकिशोर राठौड़, बिललू भाई, शाहनवाज, फरदीन खांन, कार्यक्रम संचालन युवा नेता फिरोज काजी ने किया आभार युवा नेता ईमरान मंसुरी ने माना उक्त जानकरी मध्यप्रदेश कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश सचिव जावेद पापुलर ने दी।