जीव दया,शिक्षा सहायता व सधर्मी सहायता का दायरा बढाया जावेगा-कोचट्टा

जावरा ( अभय सुराणा) । श्री श्वेताम्बर जैन वरिष्ठ संध के दो वर्ष के लिये चुने गए नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पुखराजमल कोचट्टा ने आज वरिष्ठ संध के गरिमामय शपथविधी समारोह मे शपथ व अपने भव्य स्वागत के जवाब मे कहा कि अध्यक्ष तो आप सब है मै तो आपका सेवक हुँ आज यह मेरा स्वागत नही है बल्कि आप सभी का स्वागत है । श्री कोचट्टा ने कहा कि हम सब को मिलकर जीवदया गौशाला,गरिब छात्रों की सहायता व सहधर्मी बन्धुओं की हर सम्भव सहायता करना है साथ ही सहायता का दायरा भी बढाना है ताकी वे भी अपनी इच्छाए पुरी कर सके।श्री कोचट्टा ने उक्त कार्यो की सहायर्ताथ 21 हजार रूपयै की राशी भी प्रदान की ।मुख्य अतिथि श्री लालचनद जी सुराणा ने 11हजार, विशिष्ट अतिथि श्री बाबूलाल जी खेमसरा ने 11 हजार व विशिष्ट अतिथि व सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी ने 25 हजार की राशी व श्री मती शान्ता देवी इन्दरमल जी श्रीमाल ने भी 11 हजार रूपये की राशि उक्त सेवा कार्यों की सहायतार्थ प्रदान की। विशिष्ट अतिथि यशवंत बाफना मेधनगर सहीत सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन मे संस्था द्रारा किये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सही मायने मे वरिष्ठ संध की सेवा गतिविधियों के बारे मे जितना कहा जाय कम है वरिष्ठ संध के सभी साथी साथुवाद के पात्र है इस पर उपस्थित जनसमुदाय ने भी जोरदार करतल ध्वनि के साथ सभी का स्वागत किया वही नव निर्वाचित अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा सचिव महावीर डांगी कोषाध्यक्ष शान्तिलाल डांगी व निर्वतमान अध्यक्ष सुरेन्द्र पोखरना सचिव सुरेश मेहता कोषाध्यक्ष जवाहर श्रीमाल ने सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिन्नदन किया इस अवसर पर मुख्य सलाहकार व संचालक अभय सुराणा का भी निवृतमान व वर्तमान पदाधिकारियों ने शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। इस अवसर निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र पोखरना ने अपने दो वर्षीय कार्यकाल का लेखा जोखा रखते हुए सहयोगी साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।निवृतमान सचिव सुरेश मेहता ने दो वर्ष की की गई सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला वही कोषाध्यक्ष जवाहर श्रीमाल ने दो साल का आय व्यय प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी क्रमशः उपाध्यक्ष सुरेश मेहता, आनन्दीलाल संधवी. सह सचिव प्रकाश श्रीश्रीमाल,सह कोषाध्यक्ष मनोहरलाल चपडोद ,कार्यसमिति मे राजमल जी धारिवाल, पुखराज पटवा ,सुशील जैन,सरदारमल चौरडिय़ा,बसन्तीलाल चपडोद ,शैतानमल दुग्गड सुजानमल कोचट्टा व पारस छाजेड़ को पद व गरीमा की शपथ विशिष्ट अतिथि प्रदीप चौधरी ने दिलाई वही नवीन सदस्यों क्रमशः श्रीपाल कोचट्टा, पवन सिंधवी,रमेशचंद जैन एडवोकेट, राजकुमार हरण व राजेन्द्र कोचर को सदस्यता की शपध वरिष्ठ श्री चन्दनमल जी कोठरी ने दिलाई।गरिमामय शपथविधी समारोह का संचालन आनन्दीलाल संधवी व अभय सुराणा ने किया ।समारोह के प्रारंभ मे मंगलाचरण की प्रस्तुति श्री मती उषा व श्रीमती मनीषा कोचट्टा ने दी। स्वागत गीत सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती प्रियंका निलेश सुराणा ने प्रस्तुत किया वही मेरी भावना की प्रार्थना श्रीमती रेखा सुराणा व श्रीमती शोभा छाजेड ने प्रस्तुत की व नव निर्वाचित अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा की पोतियों सिमरन कोचट्टा व कशिश कोचट्टा ने अपने दादा पर लिखी कविता सुनाई जिसकी सदन ने करतल ध्वनि से सराहना की। इसके साथ ही सभा में उपस्थित तीन सदस्यों को ड्रा के माध्यम से चांदी के सिक्के प्रदान किए गए.। इस अवसर पर संस्था के सदस्य गण नगर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की गई ।कोरोना काल मे दिवंगत सभी सदस्यों व अन्य मृत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मोन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई अन्त मे आभार सचिव श्री महावीर डांगी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री सुजानमल कोचट्टा ने दी।