मन्दसौर (मनोहर नाहटा)। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी महावीर भवन का कल सादगीपूर्ण कार्यक्रम में लोकार्पण हुआ। परम् पूज्य जैन साध्वी डॉ. दिव्यप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजन उपस्थित थे। साध्वीजी ने मंगलाचरण एवं नवकार महामंत्र का जाप कर नवनिर्मित स्थानक भवन को लोकार्पित किया। पूर्व में इस स्थानक भवन के लिए भूमि श्री कचरमलजी पोरवाल साईकिल वाला परिवार की ओर से दी गई थी। यहां पूर्व में भी स्थानक बना हुआ था जो काफी पुराना होने के कारण इसका नवनिर्माण दानदाताओं के सहयोग से किया गया। महावीर भवन का नवनिर्माण परम् पूज्य जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा., परम पूज्य श्री कस्तुरचंदजी म.सा., प.पू. श्री लाभमुनिजी म.सा., आचार्य डॉ. शिवमुनिजी म.सा., उपाध्याय श्री मूलमुनिजी म.सा. की कृपा से एवं श्रमण संघवी उपप्रवर्तक डॉ. गौतममुनिजी म.सा. की सद्प्रेरणा से स्थानकवासी जैन समाज के दानदाताओं के सहयोग से नवनिर्मित महावीर भवन का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमन्त मेहता, महिला मण्डल अध्यक्ष अनिता मेहता, समाजसेवी नरेन्द्र मेहता, सुनील तलेरा, डॉ. विमल मेहता, डॉ. गुंजन मेहता, प्रदीप कीमती, डॉ. प्रदीप चेलावत, नरेन्द्र मालू, राजेन्द्र तरवेचा, संजय ढेलाावत, सुनील मारू, विनोद कुदार, अनिल दुग्गड़, संजय दुग्गड़, मनोहरसिंह मेहता, सागरमल संचेती, भंवरलाल पामेचा, नरेन्द्र पामेचा, सागरमल जैन गरोठ वाला, अशोक मोगरा, मणी पामेचा, समरथ नाहटा, विजय खटोड़, ़ऋषभ मारू, विनोद मेहता, सूरजमल तलेरा, अजीत बण्डी, शरद गांधी, पी.आर. ज्ञानी, कन्हैयालाल सोनगरा, पवन जैन (एच.एम.), अशोक फिटिंग, संजय भाटी पत्रकार, नरेन्द्र रांका, नरेन्द्र नाहर, प्रवीण बघेरवाल, जवाहरलाल जैन, संजय जैन (विक्रम), चिन्टू पोखरना, कोमल कच्छारा, विजय दुग्गड़ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्तवन (गीत) श्रीमती पुखराज पोरवाल, श्रीमती दीपा तलेरा, सपना कुदार, अनिता मेहता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पवन रमेशचन्द्र पोरवाल (एच.एम.) ने माना। प्रभावना श्री सज्जनलाल मेहता व श्री केशरीमल तलेरा परिवार की ओर से वितरित की गई। श्री संघ ने स्थानक भवन के निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सभी दानदाता परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उक्त आशय की जानकारी श्री संघ महामंत्री मनोहर नाहटा ने दी है।