रतलाम । कक्षा दसवीं की हाई स्कूल बोर्ड परिक्षा में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रतिभावान कु. नीति जोशी का सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीयों और उनके परिवारजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
महासभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक कीर्ति शर्मा ने कहा कि सनातन काल से ही परिवार को शिक्षा की प्रथम पाठशाला माना गया है। किसी भी बच्चे को शिक्षा के संस्कार परिवार से ही प्राप्त होते है। कु. नीति ने जो सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है उसमें उसके माता-पिता हेमा-तरूण जोशी से मिले संस्कारों की मुख्य भूमिका रही है। कु. नीति ने नगर के साथ समाज को गोरवांतित कर अपने कुल का नाम रोशन किया है।
महासभा के सचिव नरेन्द्र जोशी ने कहा कि बिना किसी टियुशन के शिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना बड़ी बात है। कु.नीति ने परिवार, समाज और नगर का नाम स्र्वणिम अक्षरों में लिखवाकर गौरव बढ़ाया है।
सम्मान समारोह में समाजसेवी सूर्यनारायण उपाध्याय (छोटु भई) एवं डॉ. मुनीन्द्र दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में कु. नीति ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनकर जन-जन की सेवा करने का है।आप सभी का आर्शीवाद और परिवार के सहयोग से मैं अपने सपने को पुरा करने का प्रयास करूंगी।
इस अवसर पर समाजसेवी लक्ष्मीनिवास जोशी, अजय जोशी, नारायण शर्मा, देवेन्द्र जोशी, गायत्री शर्मा, मंजु जोशी, सुनंदा मालोदिया सहित समाजजन उपस्थित थे।