मेडिकल कॉलेज में लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा 200 पौधों का रोपण किया गया

रतलाम । रतलाम मेडिकल कॉलेज में लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा 200 पौधों का रोपण लायन यास्मीन जी शेरानी के सौजन्य से किया गया ।आज दिनांक 27 जुलाई 2021, मंगलवार को लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा मेडिकल कॉलेज में 200 पौधों का रोपण किया गया । इसमें नीम , पीपल,गुलमोहर, करंज ,सीताफल ,आम आदि के पौधे लगाए गए जो ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाये साथ में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी उपयोग हो सके। इसमें मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाता है ऑक्सीजन की कमी अभी हमने कोरोना काल में देखी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना चाहिए। ला.यास्मिन शेरानी ने लायन्स क्लब रतलाम समर्पण की ओर से कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे जिससे कि ऑक्सीजन का लेवल बढ़ सके इस बात के लिए हम सब संकल्पित है। इस कार्यक्रम में सभी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पौधारोपण किया गया ।इसमें लायंस क्लब अध्यक्षा लायन मुबीना गोरी, क्लब सचिव लायन अनिता झालीवाल, डॉक्टर ला.सुलोचना शर्मा, ला.वीणा छाजेड़,ला.गोपाल जोशी ,ला.यास्मिन शेरानी, एडवोकेट लाइन प्रीति सोलंकी एडवोकेट लायन सुनीता वासनवाल मेडिकल कॉलेज डीन, डॉ जितेंद्र गुप्ता, डॉ प्रफुल्ल सोनगरा,आदि सदस्य गण मौजूद थे।