जावरा (अभय सुराणा)। फोटोकॉपी एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें फोटो कॉपी और उससे संबंधित सभी कार्यों का शुल्क निर्धारित कर इस वर्ष हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक पद पर अरविंद पाटीदार ईश्वरलाल पाटीदार लक्ष्मी नारायण मौर्य, अध्यक्ष डॉ गौरव मंडलेचा (माही स्टूडियो), सचिव विष्णु सैनी, सहसचिव गोपाल पाटीदार, प्रथम उपाध्यक्ष मनीष मेहता, द्वितीय उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, तृतीय उपाध्यक्ष दिलीप चंद्रावत, कोषाध्यक्ष दीपक बैरागी, सह कोषाध्यक्ष उत्तम जेलवाल मीडिया प्रभारी मुकेश नाथ कालूखेड़ा, सह मीडिया प्रभारी सादिक मोहम्मद, पिपलोदा कार्यकारिणी सदस्य पंकज जैन पिपलोदा ,नवनीत शर्मा पिपलोदा, काना लाल सोनी, गोंदी शंकर ,दीपक जाट कालूखेड़ा, किशोर भाटी भीमा खेड़ी, विजय सोलंकी ढोढर कमलेश नागर ऊणी नियुक्त किया गया एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई कार्यक्रम का संचालन अंकुर सुराणा व आभार मोईन खान ने किया।