मडावरा । प्रख्यात जैन संत आचार्य श्री विद्यासागरजी मुनिराज के शिष्य मुनि-आर्यिकाओं के चातुर्मास स्थापना कुछ उपसंघों के हो चुके हैं और कुछ के 1 अगस्त तक हो जायेंगे। एक बड़े आर्यिका संघ का विहार उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक व धर्मनगर मडावरा में हुआ था। उनमें से पूज्य आर्यिका श्री अन्तर्मती माताजी ससंघ 5 पिच्छी का चातुर्मास वर्षायोग मडावरा के विद्याविहार परिसर में हुआ है। साथ ही पूज्य आर्यिका विज्ञानमती माताजी ससंघ 8 पिच्छी का चातुर्मास महरौनी और पूज्य आर्यिका श्री अपूर्वमती माताजी ससंघ 3 पिच्छी का चातुर्मास खिमलासा में हुआ है। मडावरा की जैन समाज मुनिराजों के प्रति समर्पित है। इन त्यागियों के चार्तुमास मिलने से सभी नगरवासी प्रफुल्लित हैं।