क्षेत्रवासियों ने नगर विधायक श्री काश्यप तथा मंडल उपाध्यक्ष श्री भाटी का माना आभार
रतलाम। विगत कई दिनो से न्यू बाजना बस स्टैंड से अमृतसागर रोड़ पर बड़े बड़े गड्डे होने से बारिश के कारण क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानीयो से भाजपा दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी को अवगत कराया गया था,जिसको श्री भाटी ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए नगर विधायक श्री चेतन्य जी काश्यप के मार्ग दर्शन में अमृतसागर रोड पर मलवा डलवा कर पैचवर्क का कार्य करवाया गया। इस अवसर पर अमृतसागर कालोनी के क्षेत्रीय रहवासियों प्रदीप सिंह सोलंकी,गोपाल प्रजापत,पिन्टू बंदवार,अरुण लोहार,जितेंद्र राका,शांतिलाल आदी ने नगर विधायक श्री चेतन्य जी काश्यप एवं मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।