केरल से आने वालों को शासकीय स्तर पर क्वारंटाइन किया जाएगा

रतलाम । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में केरल से आने वाले सभी व्यक्तियों पर नज़र रखी जा रही है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए हैं कि केरल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शासकीय स्तर पर क्वारंटाइन किया जाए । रविवार से यह व्यवस्था लागू होगी। केरल से आने वाले व्यक्ति को घर पर क्वॉरेंटाइन नहीं किया जाएगा, शासकीय केयर सेंटर पर क्वारंटाइन किया जाएगा। यह क्वारंटाइन 7 दिनों के लिए होगा। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को इस व्यवस्था पर रखने पर नज़र रखने के निर्देश दिए।