रतलाम । जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम में सहायक वर्ग 2 के पद पर पदस्थ श्री विनोद कुमार पाठक 38 साल की शासकीय सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। जिला जनसंपर्क कार्यालय पर श्री पाठक को भावभीनी विदाई दी गई।
जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शकील अहमद खान ने श्री पाठक का शाल, श्रीफल से सम्मान कर स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया। श्री खान ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद वे अपना समय परिवार एवं समाज के हित में व्यतीत करें और अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों को निभाएं। इस अवसर पर श्री पाठक का स्वागत श्री चंद्रशेखर राठौड़, श्री नरेंद्रसिंह डोडिया, श्री आशीष दशोत्तर, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री हेमेंद्र उपाध्याय, श्री नगेंद्रसिंह झाला एवं स्टाफ सदस्यों ने किया।
श्री पाठक ने अपने अभिवादन के प्रत्युत्तर में कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूरा सेवाकाल निर्विघ्न संपन्न हुआ। जनसंपर्क विभाग की सेवाएं उनकी स्मृतियों में सदैव बनी रहेगी। सेवाकाल के दौरान इंदौर, उज्जैन, खरगोन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच एवं रतलाम ज़िलों में कर्तव्य निर्वहन के दौरान सभी का पूर्ण सहयोग मिलने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया।