लायंस क्लब जावरा के नवीन अध्यक्ष सजी वर्गीस का शपथ ग्रहण समारोह एवं वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

जावरा (अभय सुराणा ) । लायंस क्लब जावरा का 50 वा चार्टर दिवस एवं संस्थापन समारोह लायंस नेत्र चिकित्सालय परिसर मे लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के पूर्व गवर्नर अजय सेंगर(इंदौर) के मुख्य आथित्य व पूर्व मल्टीपल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.सी.एल.वर्मा के विशेष आथित्य मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शपथ अधिकारी के रूप में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2 के पूर्व गवर्नर अनिल जी नाहर(उदयपुर) उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभा प्रारम्भ की घोषणा अध्यक्ष सन्तोष मेड़तवाल द्वारा की गई,ततपश्चात लायनवाद के जनक मेलविन जोन्स के चित्र पर एवं लायंस क्लब जावरा के चार्टर पर माल्यार्पण अथितियों द्वारा किया गया। शपथ अधिकारी उदयपुर से पधारे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल नाहर द्वारा नवीन अध्यक्ष सजी वर्गीस, सचिव संजय चपडोद,कोषाध्यक्ष शरद डूंगरवाल व समस्त पदाधिकारियों व संचालक मण्डल सदस्यों को अपने पद के दायित्वों का संकल्प दिलाते हुए कहा की सेवा तीर्थ लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से जो सेवा की जा रही है वो अनुमोदनीय है, लायंस क्लब जावरा के सभी पूर्वाध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य इस सेवा में अपना योगदान प्रदान कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है जिससे लायंस क्लब जावरा विश्व के टॉप टेन क्लबो मे सम्मिलित है, पश्चिमी मध्यप्रदेश के इस पूरे क्षेत्र में नेत्र ज्योति के इस सेवा कार्य हेतु लायंस क्लब जावरा बधाई का पात्र है।
मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर अजय सेंगर ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज के इस आपाधापी स्पर्धा के युग मे मानव अपनें हितों के लियें लगातार प्रकृति के साथ खिलवाड़ करनें के कारण लगातार आपदाओं का सामना करना पड रहाँ है कुछ समय पुर्व केदारनाथ तीर्थ के प्रलय मे हजारों लोग कालग्रसित हुए और वर्तमान मे पर्यावरण के साथ खिलवाड़ के कारण कोराना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण कई परिवार के सदस्य इस दुनीया को अलविदा कह गयें सब के लिये हम सबसे ज्यादा दोषी है क्योकि हमने अपनी आवश्यकता के लिये पेड़ो की कटाई एव बड़े बड़े पहाडों को काटकर प्रकृति को हमारे द्वारा सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है अब हमें पुनः प्रकृति का श्रृंगार करते हुए वृक्षारोपण के साथ प्रकृति के सरक्षण का संकल्प लेना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित कर पर्यावरण प्रेमी बनें। इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.सी.एल.वर्मा एवं रीजन चैयरमैन बी.के.माहेश्वरी ने भी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवीन अध्यक्ष सजी वर्गीस ने सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष मे सभी सदस्यों के सहयोग से किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पेश करतें हुए नवीन सत्र का कैलेंडर,दायित्व दर्पण मार्गदर्शिका एवं अध्यक्षीय स्लोगन व ध्येय वाक्य का विमोचन अथितियों के कर कमलों से करवाया। निवर्तमान अध्यक्ष सन्तोष मेड़तवाल द्वारा नवीन अध्यक्ष को पीन लगाकर व अथितियों के हाथों से लायंस प्रतीक गांग भेंटकर कार्यभार सौपा। निवर्तमान अध्यक्ष मेड़तवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के प्रति लायंस सदस्यों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। अथितियों का स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष संतोष मेड़तवाल, कार्यक्रम संयोजक अजीत जैन, राहुल चपडोद,रजत सोनी,पवन मोदी,रमेश मेहता, विजय पामेचा,अशोक सेठिया,डॉ.एच.एस.राठौर,सुजानमल कोचट्टा द्वारा किया गया। अथितियों का परिचय लायंस नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल व घनश्याम रामनानी द्वारा दिया गया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ लायन अवार्ड से घनश्याम रामनानी को सम्मानित किया गया,लकी लायन राकेश एम.कोचट्टा रहे, अंत मे आभार कार्यक्रम सह संयोजक हेमन्त श्रीमाल ने व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार मारवाड़ी द्वारा प्रदान की गई।