रतलाम। जैन सोशल इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार को उनके द्वारा किये गए विभिन्न कार्यो को अनुमोदित करते हुए चार्टर प्रदान किया गया। संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन द्वारा ग्रुप के अच्छे कार्यो एवम फेडरेशन के लक्ष्य बन्दुत्व से प्रेम की दिशा में लगातार सराहनीय कार्यो के लिए चार्टर प्रदान किया गया।
जैन दिवाकर प्रांगण में फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवम मध्यप्रदेश रिजन चुनाव अधिकारी श्री दीपेंद्र जी कोठारी के द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी , पूर्व अध्यक्ष मयंक कोठारी , अध्यक्ष नीलेश कोठारी ,सचिव नीलेश मंडलेचा एवम समस्त पदाधीकारीयो की उपस्तिथि में चार्टर प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि दीपेंद्र जी कोठारी द्वारा अपने उद्बोदन में फेडरेशन के द्वारा चार्टर प्रदान किये जाने के महत्व को बताया गया एवम मैत्री के कार्यो की प्रशंसा करते हुए बधाइयां प्रेषित की।
अमित कोठारी द्वारा ग्रुप परिवार को शुभकामनाये प्रेषित की गयी एवम आगे भी ग्रुप परिवार द्वारा अच्छे कार्यो को करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। अंत में सचिव श्री नीलेश मंडलेचा द्वारा सभी का आभार किया गया। सम्पूर्ण कार्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया।
इस कार्य के दौरान अवि दम्माणी,वैभव मेहता ,सुमंत डोसी, भावेश गादिया,मनोज अग्रवाल,गौरव कास्टिया आदि उपस्थित रहे।