गुरूश्री सौभाग्य तीर्थ पर सोमवार को मनेगी मालव केसरीजी की पूण्यतिथि

रतलाम । मालव केसरी, जैन सुधाकर, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, पुज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 37वां पुण्य स्मरण दिवस 2 अगस्त सोमवार को प्रशासनिक नियम व कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए श्री सौभाग्य तीर्थ सागोद रोड पर तप-त्याग के साथ मनाया जाएगा ।
श्री सौभाग्य तीर्थ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गादिया एवं मंत्री आनंदीलाल गांधी ने बताया कि पुण्य स्मरण दिवस पर सौभाग्य तीर्थ में प्रात: 9 से 10 बजे तक जाप एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। इस प्रसंग पर दूरदराज के क्षेत्रों से पुज्य गुरूदेव के भक्तजन रतलाम सौभाग्य तीर्थ पर पधार रहे हैं। खाचरौद से भी नवयुवकों का एक विशाल जत्था पैदल यात्री संघ के रूप में पहुंचकर पुज्य गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय देगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में किया जाएगा। ट्रस्ट के महेन्द्र गादिया, पूर्वाध्यक्ष प्रकाश मूणत, रमणलाल बोहरा, आजाद मेहता, रंगलाल चौरड़िया, कन्हैयालाल गांधी, संदीप चौरड़िया हंसमुख शाह, कुंदन चौरड़िया, कांतिलाल मण्डलेचा, सरदार बोरदिया, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष निलेश मेहता, मंत्री राजेश बोरदिया, रखब चत्तर, सौरभ मूणत, अश्विन गंग, महिला मण्डल अध्यक्ष कांता चौरड़िया, मंत्री मीना भण्डारी एवं भक्त मण्डल के हर्ष मूणत, सौम्य चत्तर आदि ने गुरु भक्तो से आव्हान किया है कि ve अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दें।