रतलाम । अखिल भारत हिंदू महासभा ने नगर पदाधिकारियों एवं महिला महासभा की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचित कर समस्त नवीन पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। हिन्दू धर्म की अखंडता और एकता के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा में कई नवीन व्यक्तियों को नगर और महिला मोर्चा निम्न दायित्वो पर नियुक्त किया गया गया । प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी की अनुशंसा पर महिला महासभा की जिला अध्यक्ष भारती यादव ने जिले के पदों पर महिलाओं को नवनिर्वाचित किया एंव नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया ने नगर के पदों पर नवनिर्वाचित किया गया
इन निम्न दयित्वो पर महिला महासभा द्वारा की गई नियुक्ति*- शोभा पवार महिला महासभा जिला कार्यालय मंत्री,शीतल सिसोदिया महिला महासभा सहा कार्यालय मंत्री,दुर्गा डाबी महिला महासभा जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए एंव गोपाल चौधरी नगर उप संगठन मंत्री,गिरधारी चौधरी नगर उपाध्यक्ष, ईश्वर लाल चौधरी नगर मंत्री,ज्वाला सिंह चौहान नगर विधि सलाहकार आदि है।
कार्य कार्यकारिणी सदस्य -मनीष बैरागी नगर कार्यकारिणी सदस्य,गोपाल चौधरी नगर कार्यकारिणी सदस्य,रोहित चौधरी नगर कार्यकारिणी सदस्य,मोहन चौधरी नगर कार्यकारिणी सदस्य,विजय गुर्जर नगर कायदानी सदस्य,बबलू सिसोदिया नगर कार्यकारिणी सदस्य आदि पदाधिकारी है ।
महिला महासभा जिला अध्यक्ष भारती यादव व नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया ने बताया कि आपको हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है हिंदुत्व एवं सनातन धर्म के प्रति आपकी अगाध श्रद्धा समर्पण एवं संगठन के प्रति आपकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आपको अखिल भारत हिंदू महासभा महिला महासभा व नगर में आशा करता है कि आप संगठन व धर्म हित में कार्य कर समय पर अपनी गतिविधियों से मुझे अवगत कराते रहेंगे और संगठन में गुटबाजी को कभी पनपने नहीं देंगे ।
सभी महिला महासभा व नगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्य समिति एंव रतलाम जिले टीम की ओर से बधाई देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी , प्रदेश उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती यादव ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी । उक्त जानकारी अखिल भारत युवक हिंदू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी व पत्रकार भरत शर्मा ने दी ।