रिंगनोद/रतलाम (संजय श्रीमाल) ग्राम रिंगनोद में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेवजी का 8 सिंतबर को बाबा रामदेवजी का जन्म उत्सव मनाने के लिए बाबा रामदेव समति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें संरक्षक कालूराम पटेल, शंकरलाल प्रजापत, रविन्द्रसिंह श्रीमाल, दिलीप दसेड़ा, सतीश श्रीमाल, बापूलाल आंजना, मांगलाल शर्मा, शातिलाल सोलंकी, डॉ. गोपाल पाटीदार आदि को बनाया गया व अध्यक्ष पद पर अभय श्रीमाल, उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, बासुदेव दंडिग रोझा, राजु, जगदीश माली, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र टेलर, सहकोषाध्यक्ष सुशील डुंगरवाल, सचिव कमलेश जायसवाल, सहसचिव राहुल चौपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल बुधवार, सुभाष शर्मा, भेरूलाल गुर्जर, सुनिल राठौड़, मदनलाल धनगर, गोपाल कीर, नाहरू कनारची, कालुराम गुर्जर, शरद पाठक, विनोद प्रजापत, दशरथ प्रजापत, कांतिलाल प्रजापत, राजेश सोलंकी, महेश प्रजापत, बापूलाल राठौर, बंशीलाल राठौर, दिनेश डुंगरवाल आदि को बनाया गया ।