अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच दिल्ली ने जिला शाखा नडियाद गुजरात का गठन किया गया
नडियाद जैन स्थानक भवन 5 जनवरी 2021 । दृढ़ निश्चय सफलता के लिए प्रवेश द्वार की भांति है इसके अभाव में तीन कॉल में भी अपनी मंजिल प्राप्त नहीं कर सकते हैं । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने संबोधित करते कहा कि आधे अधूरे मन से काम करने वाला समय शक्ति और पैसा व्यर्थ बर्बाद करता है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले मंजिल और मार्ग दोनों तय करें उसके अनुरूप सम्यक पुरुषार्थ करें । मुनि कमलेश के बताया कि जो संकल्प विकल्प में जीता है उसकी हालत दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम वाली हो जाती है।
राष्ट्रसंत ने साथ कहा कि मानव भगवान और भाग्य के भरोसे रह कर कर्तव्य से जी चुराता है । धर्म मार्ग से अ नभिज्ञ है।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच दिल्ली ने जिला शाखा नडियाद गुजरात का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राजू भाई अरोड मंत्री सुभाष पामेचा संगठन मंत्री मुकेश भाई गांधी कोषाध्यक्ष पुखराज पामेचा पप्पू भाई धरोड़ किशन भाई जैन युवा अध्यक्ष शारदा जैन महिला अध्यक्ष शारदा सज्जन लाल जैन की घोषणा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महावीर भाई बोरा ने की । नडियाद नगरपालिका की मैयर श्रीमती रंजना बहन वाघेला ने राष्ट्रसंत के आगमन की खुशी में कामधेनु सर्कल बनाने की भावना व्यक्त की। संघ की ओर से उनका स्वागत किया गया । दिवाकर मंच अहमदाबाद के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।