रतलाम । श्री जैन दिवाकर नवयुवक मण्डल की साधारण सभा, जैन दिवाकर स्मारक, सागोद रोड़, रतलाम पर दिनांक 01 मार्च 2020 को प्रात: 11.00 बजे आयोजित की जावेगी, जिसमें नवयुवक मण्डल के नवीन अध्यक्ष का चयन किया जावेगा । साधारण सभा में उपस्थित रहने हेतु अध्यक्ष पंकज पटवा, महामंत्री रितेश मूणत, कोषाध्यक्ष नवीन गांधी, विक्रम पितलीया, विनोद बाफना, विनोद कटारिया, पियूष श्रीमाल, अभय गांधी, संजय मेहता, सौरभ बोथरा, आदि ने उक्त सभा में उपस्थित रहने हेतु नवयुवकों से अपील की है । उक्त जानकारी नवयुवक मण्डल के महामंत्री रितेश मूणत ने दी ।