रतलाम । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सतत जारी है। 29 फरवरी को शहर में खाद्य तथा औषधि प्रशासन के दल द्वारा 3 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्राप्त किए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी एवं खाद्य तथा औषधि प्रशासन के दल द्वारा कृष्णा दूध डेयरी कस्तूरबा नगर से गाय व भैंस के दूध का एक नमूना, पटेल दूध भण्डार धानमण्डी से गाय व भैंस के दूध का एक नमूना तथा विश्व मंगलम् दूध डेयरी कस्तूरबा नगर से गाय व भैंस के दूध का एक नमूना लिया गया जिनकों जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस प्रकार की कार्यवाही एवं नमूना संग्रहण का कार्य रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना पर निरन्तर जारी रहेगी।