घोलका (गुजरात)। कोरोना वायरस की चपेट में पुरा हिन्दुस्तान काफी समय से लाकडाऊन है और ऐसे में कई सामाजिक संगठन शासन की मदद से गरीबों को खाद्य सामग्री, भोजन पैकेट वितरित कर रहे है। ऐसे घोलका (गुजरात) की श्री कुमारपाल भाई द्वारा अनुकंपा और परोपकार के कार्य का कोई उदारण ही नही है। ऐसे स्थानों पर जहाँ आज कोई नही पहुंच पा रहा है ऐसे स्थानों पर प्रतिदिन के 6000 टिफिन और साथ ही जीव दया के लिए ट्रकों से जरूरी सामग्री जा रही है। मोदी जी से बात होने के बाद 3 गांव कुमारपाल भाई ने लिए। उनके कार्यो की जितनी अनुमोदना की जाए कम है।