रतलाम । जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा शहर में घोषित किए गए कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग की सर्विलेंस टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा उक्त क्षेत्र में सांची दूध की होम डिलीवरी करवाई जा रही है।