श्याम सेवक विकास सेवा समिति द्वारा आवासो एवं दुकानों का कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटराईजेशन किया गया

रतलाम । श्याम सेवक विकास सेवा समिति, रतलाम के द्वारा वीर सांवरकर कॉम्पलेक्स, रतलाम के निवासियों के द्वारा आज कॉम्पलेक्स के सभी आवासो एवं दुकानों का कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटराईजेशन किया गया । साथ ही कॉम्पलेक्स के विभिन्न गेट जो वर्तमान में उपयोग में न आने से सुरक्षा की दृष्टि से बन्द किए जाकर एक मुख्य गेट ही आवागमन के लिये खुला रखा गया । सेनेटराईजेंशन करने के लिये नगर निगम रतलाम के अग्नि शमन केन्द्र रतलाम की सहायता से संपूण कॉपलेक्स में छिडकाव किया जाकर सॉफ सफाई कार्य किया गया साथ ही कॉम्पलेक्स के निवासियों के द्वारा मिल कर कॉप्लेक्स में सेनेटराईजेशन किए जाने के लिये निगम कर्मचारियों का ताली बजाकर एवं हाथ जोड़ कर अभिवादन भी किया गया ।
उक्त कार्य को पूरे कॉप्लेक्स के निवासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ शासन के द्वारा एवं जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्य किया गया जिसमें श्याम सेवक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जिवय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री हरीश बिन्दल, सचिव श्री शिव शंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा, एवं श्री विनोद शर्मा, श्री महेष पंवार, श्री तरूण अग्रवाल, श्री शक्ति सिंह सोनगरा, श्री विजय सिंह सोनगरा, श्री कपिल बिन्दल, श्री हनी अग्रवाल, श्री जयंत अग्रवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री कमलेश हरवानी एवं महिला कार्यकर्ताओं में श्रीमती अरूणा बिन्दल, श्रीमती रिन्की शर्मा, श्रीमती गुड्डी शर्मा, श्रीमती सोनल शर्मा, श्रीमती रेणु अग्रवाल, श्रीमती गरिमा अग्रवाल व कॉम्पलेक्स के सभी निवासियों ने सहयोग प्रदान किया ।