रतलाम। कोरोना वायरस बीमारी के चलते नगर निगम रतलाम द्वारा भोजन वितरण करने वाले एवं वितरण व्यवस्था संभालने वाले सभी साथियों का मेडिकल चेकअप सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेल कर के सहयोग से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि दिवेकर द्वारा पूर्व पार्षद समाजसेवी गोविंद काकानी के साथ मिलकर किया गया7 मेडिकल चेकअप के बाद कुछ कर्मचारी को दवाई वितरण भी जिला चिकित्सालय के माध्यम से दी गई 7