जावरा (अभय सुराणा) । लंबे समय से तकनीकी कारणों के चलते बंद पड़ी रेडक्रास की सोनोग्राफी मशीन कल शनिवार से से पुन: प्रारंभ हो रही है,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन वीरेंद्र सिसोदिया ने बताया कल शनिवार से पुन: रेडक्रास सोसाइटी सोनोग्राफी की सेवाएं प्रदान करेगी, यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 11.00 से 2.00 बजे तक रहेगी।