खातर महल में हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़ । होली चातुर्मास के लिए चित्तौड़गढ़ के खातरमहल पधारे राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश महारासा, गौतम मुनिजी महारासा, घनश्याम मुनी महारासा के वर्षीतप आराधना के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की ओर से चौबीसी का आयोजन किया गया। परिषद की अध्यक्षा अंगुरबाला भडकतिया ने बताया कि चौबीसी के माध्यम से वर्षीतप आराधना की अनुमोदना की गई और सुख साता पूर्वक तप साधना पूर्ण होने की कामना की गई। इस दौरान तीनों तपस्वी संत भी वहां मौजूद थे और उन्होंने परिषद की सदस्यों और श्राविकाओ को आशीर्वचन प्रदान किए।
चौबीसी के आयोजन में महिला परिषद के पदाधिकारी नीलम तरावत, नगीना मेहता, हेमा बोहरा अनीता भड़कतीया, अरुणा मेहता, संगीता चिपड, महिला परिषद के सभी मेंबर आदि बहने उपस्थित थी।