दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा जनसहयोग से अनाज मंडी के बाहर प्याऊ (जल मंदिर) लगवाई गई

रतलाम। दी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महू रोड अनाज मंडी (श्रीमंत माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी) में संस्था द्वारा मंडी में आने वाले किसान, व्यापारी, श्रमिक आदि बंधुओं की सुविधा के लिए (जल मंदिर) प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।
राम ट्रेडिंग कंपनी परिवार के श्री राधेश्याम जी मुंदड़ा तथा कैलाश जी माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में ठंडे पानी की सुविधा हेतु संस्था को वाटर कूलर का सहयोग किया गया। इसी प्रकार पक्षियों के दाना चुगने के लिए श्री कैलाश जी ओरा, श्री कांतिलाल जी चोपड़ा, श्री अभय जी वोरा, श्री जोशी जी, श्री रवि जैन ने भी संस्था को सहयोग प्रदान किया गया है, उपरोक्त सभी दानदाताओं का संस्था द्वारा बहुमान किया गया।
इस शुभारंभ अवसर पर इस पुनीत कार्य हेतु श्री राम ट्रेडिंग कंपनी के श्री धर्मेंद्र जी की मातुश्री श्रीमती चंद्रकला देवी गिलड़ा तथा श्री दीपेश जी की मातुश्री श्रीमती राधा देवी महेश्वरी (मुंदड़ा) का संस्था की ओर से बहुमान किया गया।
सभी दानदाताओं का स्वागत संस्था के सुरेंद्र चत्तर, मंडी व्यापारी युवा संघ के श्री दिलीप जी मेहता, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अभय जी सेठिया , श्री वर्धमान जी बर्डिया,श्री कांतिलाल जी चोपड़ा, श्री मनोज जी जैन, श्री राजेंद्र जी मेहता श्री हितेश जी मेहता , श्री हेमकांत जी दवे ,श्री कैलाश जी मालपानी। संस्था द्वारा सचिव श्री मुनिया द्वारा सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया गया है मंडी के श्री व्यास का भी सम्मान किया गया।