नई दिल्ली । आचार्य सुशील आश्रम, अहिंसा भवन, शंकर रोड पर परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सुशील कुमार जी महाराज की 28 वां पुण्य स्मरण दिवस गुरुदेव की शिष्या साध्वी लक्षिता जी एवं साध्वी दीप्ति जी महाराज के सानिध्य में भक्ति भावना से मनाया गया । इस अवसर पर विश्व अहिंसा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम ओसवाल, सेक्रेटरी विजय जैन, सदस्य सुभाष जैन गुरुदेव के चरणों में दीप प्रज्वलित कर प्रसाद अर्पण किया। साध्वी दीप्ति जी ने सभी को 2 मिनट का मौन रखा कर सभी ने गुरुदेव के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गुरु प्रसादम में श्री गौतम ओसवाल सुभाष जैन गिरीश जैन,कैदारनाथ, सचिन जैन सभी ने प्रसाद वितरित किया।