रतलाम । श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई , यह कार्यकारिणी आगामी 2 वर्ष के लिए सभी कार्यों हेतु मनोनीत रहेगी। सभा में श्री सुदेर्शन जी पिरोदिया को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया। पूर्व में श्री पिरोदिया लंबे समय तक संघ के कोषाध्यक्ष एवं कुशल मार्ग दर्शक रह चुके हैं उनकी नवीन कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगी : उपाध्यक्ष निर्मल जी मूणत, कांतिलाल छाजेड़, विनोदजी मेहत, निर्मल जी लुनिया, मंत्री-दशरथ जी बाफना, सहमंत्री रमेश कटारिया विकास छाजेड़, कोषाध्यक्ष अतुल बाफना ।