राजपूत समाज ने विधायक चेतन्य काश्यप को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
रतलाम 24 अपै्रल 2022। राजपूत समाज का प्रतिनिधि मण्डल देश के गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला की जयंती के अवसर पर 2 जून को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। समाजजनों ने श्री काश्यप को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। श्री काश्यप ने प्रत्युत्तर में समाजजनों की भावना से मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष एवं राजपूत बोर्डिंग के उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा उपस्थित रहे।
समाजजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रपुरूष महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला द्वारा राष्ट्र के निर्माण मंे किए गए योगदान को आम लोगों के बीच साझा करने हेतु प्रयास करने का आग्रह भी किया गया है। इससे आने वाली पीढ़ी महापुरूषों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने हेतु अग्रसर होगी। ज्ञापन देते समय समाज के राजेन्द्रसिंह गोयल, किशोरसिंह चौहान, टीकमसिंह सोलंकी, शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, चेनसिंह सांखला, मनोहरसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, रघुवीरसिंह सांखला, गोविंदसिंह चौहान, गोपालसिंह गेहलोत, निखिलेशसिंह पंवार, राजेशसिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह भाटी, भारतसिंह सिसौदिया, विरेन्द्रसिंह राठौर, उषा पंवार, राजेश्वरी राठौर, मंजुला गेहलोत, कविता देवड़ा, गायत्री चौहान, अन्नू हारोड़, प्रीति सोलंकी, सीमा देवड़ा, देवीसिंह राठौर, रंजना चौहान, किरण तंवर, सुरेशसिंह चावड़ा आदि उपस्थित रहे।
चौतरफा विकास कार्यों के लिए काश्यप का अभिनंदन
शहर में चौतरफा विकास कार्यों एवं महलवाड़ा के सौंदर्यीकरण के साथ उसे हेरीटेज के रूप में विकसित करने के प्रयास करने पर राजपूत समाज ने विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन भी किया। सम्मान स्वरूप श्री काश्यप को समाजजनों ने साफा पहनाया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान श्री राजपूत समाज, श्री राजपूत नवयुवक मण्डल न्यास एवं महिला मण्डल, श्री चारभुजानाथ नवयुवक मण्डल, राजपूत करणीसेना, अ.भा. क्षत्रीय महासभा के सदस्यगण उपस्थित रहे।