जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा गौमाता को गौ घास खिला कर वंदन नमन् कर जावरा एंव देश की खुशहाली की कामना की

जावरा (अभय सुराणा) । कोरोना महामारी में पिछले 50 दिवस से लॉकडाऊन के चलते हर कोई अपने घरों में ही था आज पुन: प्रशासन ने नगर की के व्यापार व्यवसाय को प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक चालु करने का जो निर्णय लेकर मध्यवर्ग के छोटे व्यापारियों को राहत देकर नगर को पुन: 22 मार्च के पुर्व व्यापार व्यवसाय करने का जो निर्णय लिया है उसके अंतर्गत जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा जावरा नगर कि खुशहाली के साथ हर इंसान स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें की कामना के लिये ग्रुप द्वारा स्थानीय श्री गोपाल इफ्तिखार गोशाला पर गायों को 150 किलो तरबूज एंव गौ घास खिला कर गोमाता को वंदन नमन् कर जावरा एंव देश की खुशहाली की कामना की साथ ही गौशाला पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क सेनिटाईजर का उपयोग किया गया । इस मोके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, पुर्व अध्यक्ष संदीप रांका, सचिव दिपक मेहता, अमित कोचट्टा, अंशुल मूणत, आशीष चत्तर के साथ समाजसेवी शिवेन्द्र माथुर आदी सदस्य महानुभाव उपस्थित थे । उक्त जानकारी ग्रुप के सचिव दिपक मेेेहता ने दिया।