पीडि़तों की सेवा निस्वार्थ भाव से करें

रतलाम । महामारी के इस दौर में हर आदमी परेशान और उस परेशानी को हमें अपना समझ कर दूर करना होगा तभी हम मानवता की सेवा कर पाएंगे संकट के इस दौर में सरकार शासक और प्रजा सभी दुखी हैं इस समय स्वयंसेवी संस्थाओं का दायित्व बढ़ गया है उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझकर लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए ।
उक्त उद्गार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा कोरोना के खिलाफ लडऩे वाले योद्धाओं की सहायता हेतु आवश्यक सामग्री वितरित करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष गोपाल जोशी ने व्यक्त किए । संस्था अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संस्था द्वारा सैनिटाइजर ग्लोब, मास्क तथा पीपीटी कीट पुलिस प्रशासन थाना औद्योगिक क्षैत्र, थाना माणक चौक, पुलिस चौकी सालाखेड़ी में प्रदान की गई । इस दौरान संस्था सचिव दिलीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तोगड़े, नरेंद्र सिंह राठौड़, रमेश जी उपाध्याय, राजेंद्र सिंह राठौड़, चंद्रशेखर लश्कर ई, विजय यादव, दशरथ जोशी, श्याम सुंदर भाटी, रमेश चंद्र परमार, बीके जोशी, मदनलाल मेहरा, मनोहर प्रजापति, अर्पित मेहरा आदि उपस्थित थे ।