रिंगनोद/जावरा (अभय सुराणा) । जैन दिवाकर विचार मंच रिंगनोद के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग एवं आइसोलेशन विभागका सम्मान किया गया । आज कोरोना महामारी में पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जो महती भूमिका का निर्वहन कर एक नई मिसाल पेश की है और अपने प्राणों से बढ़कर जनसेवा को रखकर अपना कर्म किया है उस हेतु स्वास्थ विभाग के डॉक्टर श्री मयंक जीसिसोदिया एवं समस्त स्टाफ तथा डीएसपी श्रीमान निमिष जी देशमुख एवं समस्त स्टाफ तथा सतीश जी पटवारी एवं असावती चौकी प्रभारी श्री रघु जी कोकड़े एवं समस्त कर्मचारियों का फुल माला से एवं शाल और प्रतीक चिन्ह से सम्मान कर उनके कार्य की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अभय जी श्रीमाल एवं सभी पदाधिकारी तथा पत्रकार बंधु श्री अक्षय जी मेहता पारसजी चोपड़ा प्रकाश जी चोपड़ा कमलेश जी पत्रकार एवं शीतल जी श्रीमाल इत्यादि उपस्थित थे।