निजी संस्थानों पर कार्य करते हुए वाहे कामगारो को लाकडाऊन के समय का भुगतान किया जाए

रतलाम । आज जिला कामगार कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने रतलाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि रतलाम शहर में स्थित शो रुम दुकानों, गोदामों , घरों ,एवं अन्य जगहों पर काम करने वाले सैकड़ों कामगारों को 22 मार्च लाक डाऊन के समय से अभी तक उन्हे उक्त निची संस्थानों पर कार्य करने वाले कामगारों को वेतन नहीं दिया गया है । जिनकी वजह से उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कामकारों का अन्य रोजगार नहीं होने से उन्हे भूखे मरने की नौबत आ गई है । कई कामगारों ने निजी संस्थान संचालकों से वेतन देेने संपर्क किया गया लेकिन वेतन देने में वह आनाकानी कर रहे है । जिससे कामगारों के परिवार वालों को भूखे मरने की नौबत आ गई है और जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहे है ।
कलेक्टर से मांग है कि केन्द्र शासन के निर्देशों के अनुसार रतलाम शहर में स्थित दुकानों / शोरुम / मॉल / बेकरी / रेस्टोरेंट / होटल एवं अन्य जगह के संचालकों को सख्त हिदायत देकर इन्हे उपरोक्त कामगारों को पूरा वेतन देने का निर्देश जारी करें एवं उन्हे अपने प्रतिष्ठान में काम करने का मौका भी दें और उन्हे नौकरी से नहीं निकाले और अगर कोई निजी संस्थान संचालक कामगारों को वेतन देने से आनाकानी करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावें । ज्ञापन देते समय गोपाल चंदवाडिय़ा. पीरूलाल डोडियार आदि उपस्थित थे ।