रतलाम । आज इस विकट परिस्थिति में समूचा विश्व आहत और परेशान है इस वैश्विक महामारी ने जहां लोगों के प्राण संकट में डाल रखे हैं वही उनके समक्ष अपने परिवार को चलाने की गंभीर चुनौती सामने खड़ी है खास करके उन रिहायशी मजदूर लोगो के समक्ष जो रोज अपना पसीना बहा कर अपना तथा परिवार का पेट भरता है उनकी मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है ।
उक्त उदगार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा कोरोना से पीडि़त लोगों की मदद करने हेतु सैलाना बस स्टैंड पर आयोजित रिहायशी मजदूरों को अनाज कीट वितरित करते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने व्यक्त किए । एडवोकेट सुनील जैन ने इस अवसर पर कहा कि सबसे बड़ी समस्या जरूरतमंदों को ढूंढना है लोग जिसे को शर्म के मारे अपनी समस्याएं बताने में कतराते हैं उन्हें हमें ढूंढना होगा । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सर्वेश माथुर ने इस अवसर पर कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं का यह धर्म बनता है कि वह इस समय सरकार के साथ चले और लोगों की सेवा में हाथ बताएं । संस्था अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान कोरोना वायरस को आवश्यक सामग्री ब्लॉक कीट सैनिटाइजर के साथ-साथ जरूरतमंदों को अनाज कीट एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्री वितरित की जा रही है । इस अवसर पर मंच के सचिव दिलीप वर्मा, भारती उपाध्याय, आरती त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तोगड़े, नरेंद्र सिंह राठौड़, रमेश उपाध्याय, विजय यादव, जितेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राठौड़, देवराज गेेहलोत, श्याम सुंदर भाटी, हरीश कुमावत आदि उपस्थित थे ।