जावरा(अभय सुराणा) । मावता चौकी के अंतर्गत ग्राम रानीगांव में बीती रात चोरों ने रामदेव मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की जिसमें रामदेव जी का मुकुट ,हार एवंउनकी बंशी ,मंदिर का तानपुरा और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमे आई धन राशि निकाल ले गए , जिसकी शिकायत मन्दिर पूजारी बद्रीलाल पाटीदार ने मावता चौकी पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद कालूखेड़ा थाना से सबस्पेक्टर मधु राठौड़ ने परिसर का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की, और चोरों को पकडऩे का आश्वासन दिया चोरी गया, सामान में लगभग 11000 का मुकुट दानपात्र में 5 से ?6000 रुपए मंदिर का भजन करने का वाद्य यंत्र तानपुरा भी साथ ले गए, यहां पर इसके पहले भी इसी मंदिर में चोरी हो चुकी हे।