जावरा ( अभय सुराणा) । वर्तमान परिस्थितियों में और आने वाले सुखद भविष्य के लिए व्यवसाय में टेक्नोलॉजी का ही रहेगा। जो टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं करेगा तो मार्केट से धीरे-धीरे बाहर हो जाएगा ।टेक्नोलॉजी के साथ उसकी सिक्योरिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जहां टेक्नोलॉजी हमारे काम को आसान करती है परंतु उतना ही खतरा हैंकिंग और डेटा चोरी का रहता है बैंकिंग धोखाधड़ी ,सोशल मीडिया डाटा सिक्योरिटी, फर्जी कॉल फर्जी ह्य.द्व.ह्य. डेबिट क्रेडिट कार्ड फ्रॉड आदि ऐसे कई अपराध जो ऑनलाइन हमारे दैनिक जीवन में हो रहे हैं उसकी सिक्योरिटी किस ढंग से करें इसके लिए डॉ. वरुण कपूर (आई.पी.एस.) एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मध्य प्रदेश अपने ज्ञान एवं दिव्य अनुभवों से हमें बताएंगे एवं समझायेगे कि टेक्नोलॉजी के साथ साइबर सिक्योरिटी का उपयोग कर किस तरह से इन सब धोखाधड़ी से बच सकते हैं। भारतीय जैन संघटना इंदौर ऊर्जा एवं आगम के श्री दिलीप डोसी, श्री विरेन्द्र नाहर एवं समाजसेवी श्री शेखर नाहर ने बताया कि दिनांक 17 मई 2020 रविवार को समय 11.45 से 1.10 तक उक्त कार्यक्रम हम घर बैठे ऑनलाइन जून ऐप पर देखा और सुना जा सकता है। श्री नाहर ने सभी से अनुरोध किया है कि वह सुनहरे अवसर का अवश्य लाभ उठाएं यह उल्लेखनीय है कि वरुण कपूर देश विदेश में कई जगहों पर आप इस संदर्भ में अपना लेक्चर दे चुके हैं। आपकी अपनी एक अलग पहचान है। यह भी स्मरणीय है कि श्री कपूर रतलाम में एस.पी.एवं डी.आई.जी.के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं तथा आप के कार्यकाल में कई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं क्राइम पर कैसे नियंत्रण पाया जाए यह आपको गॉड गिफ्ट हैं।