नीमच । मेसर्स श्री तिरूपति सेफ्टी वक्र्स इंदौर एवं श्री नाकोडा भैरव मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में नीमच जिले के कोरोना योद्धाओं के लिए 100 से अधिक पीपीई कीट कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे को भेट किए गए है।
इंदौर के अजय उपाध्याय, नीमच के श्री रिखब गोपावत, सत्यनारायण पाटीदार, एवं पत्रकार शौकिन जैन, वरिष्ठ फोटोग्राफर विष्णु त्रिवेदी, अशोक कोठारी, सुनील कटारिया, अनील गोपावत, गौरव लसोड, पारस कलकता वाले एवं नाकोडा भैरव मित्र मण्डल के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टर को पीपीई कीट भेंट किए है।