कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये आवष्यक सावधानी बरतने की अपील

झाबुआ |आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में देश में दो करोड़ तथा जिले में 34800 से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है।एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मा र्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा।आपके मोबाइल के ब्लूटूथ स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है। जब भी आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आते हैं तो आपको मेसेज भेज कर अलर्ट करेगा द्यआप अपने परिवार तथा सखा संबंधियो को ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु डाउनलोड करावे, जिससे कोविड.19 सम्भावित खतरों से आपको तथा आपके परिवार को बचाया जा सके।