पटना। केंद्र सरकार देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को विश्लेषण कर रही है। जहां राज्यों ने भी अपनी परिस्थितियों के अनुसार केंद्र को सुझाव भेजे हैं. इसी कड़ी बिहार ने केंद्र सरकार को सुझाव भेजा है कि बिहार में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया जाए. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से उनके सुझाव मांगे थे। जिसके जवाब में बिहार सरकार ने केंद्र को लिखा कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे हैं. यदि राज्य में लॉकडाउन लागू रहा तो इन प्रवासी मजदूरों पर निगरानी आसान होगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारीटीन सेंटर बनाए गए हैं उन्हें रेड जोन घोषित किया जाए ताकि वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि संभव न हो.।
बता दें लॉकडाउन 4.0 की तैयारियों में जुड़े अधिकारियों ने भी बताया कि जिन राज्यों में प्रवासी मजदूर वापसी कर रहे हैं उन राज्यों ने सख्त लॉकडाउन को जारी रखने की अपील की है, इसमें बिहार के अलावा झारखंड व ओडिशा भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के करीब पहुंच गया है ।