जैन हेल्पलाइन द्वारा एक लाख इक्कीस हजार पैकेट के वितरण के साथ होगा समापन, अभी भी निरंतर जारी है मोहन टाकिज से वितरण कार्य

रतलाम । जैन हेल्पलाइन के महेन्द्र गादिया ने बताया अभी तक एक लाख इकीस हजार केलगभग पैकेट हेल्पलाइन के माध्यम से वितरित कर 17 को समापन किया जाएगा प्रारम्भ में शुभम रेसिडेंसी सुमंगल गार्डन व मोहन टाकिज पर चलते रहे 4000 पैकेट प्रतिदिन का लक्ष्य रख कर वितरण किये अभी29 मार्च से प्रारंभ यह सेवा अभी एक स्थान पर मोहन टाकिज पर अनवरत जारी है लगभग50 दिन के बाद 17 मई तक चलती रहेगी सबसे बड़ी विशेषता कार्यकर्ता स्वयं पैकिंग से लेकर वितरण में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है आर्थिक योगदान में सभी संघ अध्यक्ष मंत्री व संघ प्रमुखों ने हेल्पलाइन को जिन संघो ने सहयोग प्रदान कर रहे उनमें साधूमार्गी जैन संघ ,देवसुर तपागच्छ श्री संघ, ऋषभ देव केसरीमल जैन पैड़ी, त्रिस्तुतिक जैन संघ नीम वाला उपाश्रय, खतरगच्छ श्री संघ, आराधना भवन वर्द्धमान स्थानकवासी श्री संघ नीमचोक ,धर्म दास जैनमित्र मंडल ,अणु मित्र मंडल, तेरापंथ महासभा तेरापंथ युवक परिषद हुक्म गच्छशांत क्रांत जैन संघ, सुधर्मा जैन संघ, ज्ञानगच्छ संघ,समरथ सेवा संघ, सज्जमिल श्री संघ, पार्श्वनाथ मित्र मंडल स्टेशन रोड,दिगम्बर जैन शोशल ग्रुप गोल्ड, साधूमार्गी महिला मण्डल, दिवाकर बहु मंडल समता बहु मंडल संयुक्त जैन महिला मंडल समता युवा संघ जैन समता महिला मंडल स्टेशन रोड जैन शोशल ग्रुप मेन ग्रेटर सेंट्रल रतनपुरी ,यूथ,मैत्री क्लासिक शाइन ,संस्कार,स्वेताम्बर शोशल ग्रुप फेडरेशन, स्वेताम्बर जैन शोशल ग्रुप संगीनी उमंग संगीनी ग्रेटर,द न्यू सुपर क्लॉथ मर्चेन्ट,अरिहन्त नवयुवक मण्डल, शांतिनगर , कस्तुरब संघ, महिला मंडल, सज्जमिल संघ हाटीराम दरवाजा ,शुभम रेसिडेंसी, रहवासी संस्था प्रमुखों राहुल सुराणा, धनपाल चपरोट,मनीष सुराणा ,प्रकाश घोचा, गजेन्द्र मेहता,महेन्द्र कोठारी, राकेश पीपाड़ा शांतिलाल पावेचा संजय श्रीमाल शरद पावेचा, प्रवीण सुराणा, चेतन पावेचा,भगत, सुरेश सुराणा ,महेंन्द्र भण्डारी,पंकज राठौड़,श्रेणीक चौपड़ा, दीपक भरगट, दिलीप भंडारी ,उमेश पावेचा, पवन सहलोत, गजेंद्र गोरेचा,बाबूलाल मूणत ,प्रदीप नवलखा बंटी भरगट ,बंटी मूणत, रवि श्रीमाल, रत्नसिंग ,प्रकाश प्रजापत देवेंद्र पावेचा , बसन्त अग्रवाल ,पंकज चपरोट,नितिन मल्हारा, राजू भाई श्रीमाल विकास छाजेड़, अमित पावेचा ,वंजुल मूणत अश्विन सिसोदिया,, कुलदीप माहेश्वरी, वैभब व्यास, महेन्द्र मजावदीया, बंटी मूणत, मनीष बैरागी,मनीष वशिष्ट आशीष सोनी दिलीप भंडारी, वैभव ,मयूर पितलिया,विमल पावेचा, विक्की पीपाड़ा, श्रेणीक सुराणा ,देवेंद्र, पावेचा ,उमेश पावेचा,दीपक भरगट, कैलाश परमार विकास छाजेड़ राजेन्द्र श्रीमाल, जिनेन्द्र कांठेड़ लखन संजय टांक ,तपन शर्मा ,निखिल शर्मा,छोटू सोनी, दीपक सोनी, शुभम राठौड़ दीपक सोनी,उमाकान्त उपाध्याय, संजय टांक ,रमेश कुमावत, नितिन मल्हारा, चेतन सुराणा,मंगल सुराणा, योगेश दरड़ा, कैलाश शर्मा,तपेश अग्रवाल,कमलेश बुपक्या, साथ ही सुमंगल की टीम के अमित कोठारी प्रकाश नांदेचा, राहुल रांका व पूरी टीम आदि कार्यकर्ता प्रतिदिन सेवा प्रदान की व करते जा रहे है।