रतलाम । रतलाम जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम श्रीमती भिड़े को ज्ञापन दिया । ज्ञापन का वाचन करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल चंदवाडिय़ा ने बताया कि उक्त ज्ञापन कोरोना वायरस की महामारी के समय २ माह (लाकडाऊन के समय) के बिजली बिल को माफ करने की मांग की गई है । ज्ञापन में बताया गया कि पूरे देश में करीबन 45 से दिनों से लाकडाऊन लगा हुआ था और लगभग पूरा देश ही थमा हुआ था ऐसे में मजदूर वर्ग, ठेलागाड़ी, फुटपाथ पर व्यापार करने वाले गरीब परिवार से लेकर बड़े-बड़े उद्योग बंद थे और आम जनता ऐसी बढ़ती गर्मी में महामारी के डर से जनता लाकडाऊन के नियमों का पालन कर रही है । ऐसे में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार ने जैसे-तैसे लाकडाऊन में 45 दिनों तक अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे और अभी वर्तमान में लाकडाऊन चल रहा है । ऐसे में एम.पी.ई.बी. द्वारा मई 2019 के बिल के आधार पर अभी वर्तमान में एवरेज बिलों का वितरण किया जाएगा जो कि पूर्ण रूप से अनुचित है । अभी जनता जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है और फिर दूसरी तरफ बिजली के बीलों की भारी भरकम राशि से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को काफी मानसिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ सकता है। जिससे नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा । अत: ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है किअप्रैल-मई 2020 के बिजली बिलों को पूर्ण रूप से माफ किया जाए । अन्यथा रतलाम जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी द्वारा सोशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए गाँधीवादी रूप से आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी । ज्ञापन देते समय गोपाल चंदवाडिय़ाँ, रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।