जावरा (अभय सुराणा)। सर्वधर्म गौशाला भाट खेडा (नवेली ) का गोबरखाद नीलाम हुआ । कुल गोबर खाद के 12 ढेर में सबसे अधिक बोली 1लाख 8 हजार उदयराम सुनार्थी रणायरा 1 लाख की बोली गोविंद सिंह नवेली 1 लाख 42 हजार के दो ढेर, देवराम पाटीदार नवेली, कृष्ण गोपाल शर्मा कालूखेड़ा 68000, हिम्मत सिंह नवेली 71000, रमेशलाल रानी गांव 69000, बसंतीलाल मूडलाराम 70000, पवन पाटीदार रणायरा 70000, शंकर लाल लोहार नवेली 21000, बालूसिंह लाइनमैन रिछादेवड़ा 20000 मिलाकर लगभग 8 लाख 53 हजार का गोबरखाद हुआ गोबर खाद को उठाने का 1 सप्ताह का समय दिया गया । इस अवसर पर संस्थापक व संचालक बालाराम सेकवाया अध्यक्ष राजेश कियावत कोषाध्यक्ष पुखराज भंडारी गोसेवक गणपत सिंह डोडिया बृजराजसिंह चंद्रावत गजराज सिंह ताली दाना गजराज सिंह भाटखेड़ा ओमप्रकाश शर्मा सहित और भी गौ सेवक उपस्थित थे नीलामी के पहले सभी ने सेनेटराईज का उपयोग एवं मार्क्स लगाकर दूरी बनाई लॉक डाउन का पालन किया । नीलामी संचालन नारायणसिंह चिकलाना ने किया। समिति के सदस्यों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह गौशाला का निरीक्षण करें तथा वर्तमान में लगभग 700 गोवंश हैं अपनी इच्छा अनुसार कृपया सहयोग प्रदान करें। समिति के सदस्य के साथ ही ग्रामीण जन भी इस तपती दोपहर में भी गोवंश की सेवा में बराबर लगे हुए हैं ।