शनिवार को 486 श्रमिक रतलाम आए

रतलाम । गुजरात में लॉकडाउन में फसे श्रमिक शनिवार को भी रतलाम श्रमिक विशेष ट्रेन से आए। रतलाम रेलवे स्टेशन पर आकर 12 जिलों के श्रमिक अपने गृह जिलों की ओर बसों से रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के लिए भोजन, पेयजल, छाछ की व्यवस्था की गई। मेडिकल चेकअप तथा उनका सामान सेनीटाइज किया गया।
शनिवार को रतलाम से झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर तथा बेतूल के श्रमिक बसों से अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। उनको लेकर 13 बसें रवाना हुई। शनिवार को राजकोट के सुरेंद्रनगर से आई विशेष श्रमिक ट्रेन में रतलाम के भी 20 व्यक्ति अपने घर आए।