नयी दिल्ली। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को उपाधि देने के लिए शनिवार को आयोजित ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मुश्किल वक्त से उबारने में प्रौद्योगिकी वास्तविक सहायक है। संस्थान के नोएडा, लखनऊ, जयपुर और इंदौर परिसरों के करीब 900 छात्रों को ई-दीक्षांत समारोह के जरिये स्नातक की उपाधि प्रदान की गई। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ जब भी इतिहास में युवा साथ आए उन्होंने स्वयं इतिहास लिख दिया। प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल नवोन्मेषी उपायों में करना अब सफलता की परिपाटी बन गई है। प्रौद्योगिकी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय से उबारने में वास्तविक सहायक है। इसलिए प्रौद्योगिकी और युवाओं दोनों में भारत के लिए अपार संभावनाएं हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ स्नातक की उपाधि पढ़ाई का समापन नहीं बल्कि शुरुआत है और यह हमेशा जारी रहेगी। इसलिए यह अहम है कॉरपोरेट जगत में खुद को स्थापित करने और सफलता के लिए नया पाठ और कौशल सीखें। कॉरपोरेट जगत में प्रवेश करने के बाद आलोचनात्मक सोच बहुत महत्वपूर्ण है। समास्याओं का खुले और तटस्थ भाव से सामना करने से उससे निकलने का सबसे बेहतर रास्ता मिलता है।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की थी और देशभर के विश्वविद्यालय और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। बाद में सरकार ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की जिसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।