लाकडाऊन में लगभग 2000 से परिवारों को सहयोग किया गया
लुधियाना (पंजाब) निप्र) । कोरोना वायरस के अंतर्गत देशभर में लॉक डाउन होने के बावजूद भी भगवान महावीर सेवा संस्थान किसी भी तरह के सेवा कार्य में पीछे नहीं है । दिव्यांग केंद्र ऋषि नगर में 7 जरूरतमंद दिव्यांगों को बनावटी अंग कैलिपर ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर वितरण करने से पहले सामूहिक महामंत्र नवकार का उच्चारण करते हुए संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया उक्त कार्यक्रम स्थानकवासी जैन समाज के आचार्य डॉक्टर शिव मुनि जी महाराज की दीक्षा जयंती के उपलक्ष में आयोजन किया गया है । संस्था पिछले 50 दिनों से ज्यादा दिनों से निरंतर मानव सेवा के कार्य जैसे 2000 घरों को छानबीन कर उन्हें सूखे राशन की व्यवस्था समाज के प्रमुख उद्योगपतियों एवं दानवीरो की ओर से मास्क, सैनिटाइजर ,मेडिकल किट, जरूरतमंदों को दवाइयां आदि अन्य सुविधाएं प्रशासन के सहयोग से दी गई। आज का कार्यक्रम लॉक डाउन के कारण भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक 6 अप्रैल से पेंडिंग चले आ रहे कार्यक्रम की कढ़ी बनाकर निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है । राकेश जैन ने कहा आज दिव्यांगों को सहायता कर आतम अनुभूति हो रही है यह लोग बनावटी अंग ना होने के कारण बहुत बड़ी दुविधा में फंसे हुए थे अब संस्थान की ओर से बनावटी अंग, ट्राईसाईकिल ,व्हीलचेयर, कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि सुविधाएं निरंतर दी जाएंगी । कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी दानवीर उद्योगपति परिवार अभय जैन, अमित जैन, हितेश जैन, अभय ट्रेडिंग कंपनी विजय कुमार जैन, जंगीलाल जैन व विनय जैन, राकेश जैन, नीता जैन, संजीव जैन, मनीष जैन, गुलशन कुमार जैन, विजय कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, क्रांति जैन, सुनील गुप्ता, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जै ,वालिया जी आज के कार्यक्रम मैं विशेष तौर पर पधारे प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर श्री जंगी लाल जैन ने कहा आज संस्थान मानव सेवा का बहुत बड़ा यज्ञ कर रहा है जिसमें बहुत से मानव सेवा के कार्य सम्मिलित हैं ऐसे मानव सेवा कार्यों में हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी बनती है ऐसे मानवसेवा सेवा के कार्यों में सकल समाज इन्हें तन मन धन से सहयोग करें ।