रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 3 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, अब केवल 2 मरीज और बचे

रतलाम । रतलाम जिला कोरोना फ्री होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सोमवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से तीन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे, अब केवल 2 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है।
सोमवार को हॉस्पिटल से जब 3 मरीज स्वस्थ होकर बाहर निकले तब कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनका स्वागत, अभिनंदन किया। स्वस्थ हुए मरीजों ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा गया। डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के मधुर व्यवहार से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में बहुत मदद मिली है। हॉस्पिटल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला, समय पर खान-पान तथा दवाइयां मिली। इसके लिए मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों का आभार व्यक्त किया। जो मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए उनमें रतलाम की सिद्धांचलम कॉलोनी की मंजुला मौर्य, गणेश नगर नया गांव के केशव सोलंकी तथा संगीता सोलंकी शामिल है।